इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एसएमएस अस्पताल में हुए अग्निकांड को लेकर अब भाजपा सरकार कांग्रेस के निशाने पर है। इस पूरे मामले में अब न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग की गई है, यह मांग पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है। अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए राज्य में हुई पिछली घटनाओं का हवाला देते हुए इस स्थिति को चिंताजनक बताया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि इन लोगों को अब कितनी बार कह दिया, कभी झालावाड़ में स्थिति बनती है, बच्चे मर जाते हैं, कभी कफ सिरप से बच्चे मरने लग गए, और अब आग लग गई। उन्होंने अस्पताल में घटना के समय मुआयना करने के बाद बताया कि वहां काफी अव्यवस्था का माहौल था।
मरीजों के परिवारजन चिल्ला रहे थे और अपने मृत परिजनों की बॉडी के बारे में पूछ रहे थे, उन्होंने आगे कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी रात को आए थे एक बार अगर वह उनसे मिलते, उन्हें यकीन दिलाते, कि उनके साथ पूरा न्याय होगा, सभी को बचाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन हालात के मारे लोगों से वह मिले नहीं। मुआयना के दौरान अशोक गहलोत ने जले हुए एरिया को देखकर दुख जताया, उन्होंने कहा कि पता नहीं क्या बीती होगी रात को, और कैसे मरे होंगे वो क्योंकि कहते हैं कि घुटन से भी मौतें हुई, ऐसी लापरवाही कभी देखी नहीं।
pc-d bhaskar
You may also like
'मुर्गी चोर से मिलने आ रहे हैं अखिलेश!' आजम खान का तंज भरा बयान वायरल
वरुण चक्रवर्ती को ODI खेलने के लिए क्या करना होगा? गेंदबाज ने गौतम गंभीर के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा
PCOD और PCOS में क्या है अंतर? हर महिला को जरूर पता होनी चाहिए ये बातें
बिलासपुर में बस हादसे में हुई 15 मौतों पर पीएम मोदी ने किया मुआवज़े का एलान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक निर्वाचन के कुछ घंटों के अंदर हटाए गए, राजनीतिक संबंध बना कारण