Next Story
Newszop

Neem Karoli Baba: बनना हैं आपको भी धनवान तो अपना ले नीम करोलीबाबा के ये उपाय, फिर देखें कमाल

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आपने नीम करोली बाबा के बारे में खूब सुना होगा क्यों कि भारत के महान संतो में उनकी गिनती होती हैं, उनकी ख्याति न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी फैली है। नीम करोली बाबा को भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि जो भी नीम करोली बाबा के द्वार पर आता है वो कभी भी खाली हाथ नहीं जाता है। उन्होंने व्यक्ति के धनवान बनने को लेकर भी बहुत उपाय बताए गए हैं। तो जानते हैं.…

धन का सही से उपयोग करें
नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति के पास धन की प्रचुरता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे धनवान मान लिया जाए। बल्कि किसी व्यक्ति को धनवान कहलाने के लिए धन की सही उपयोगिता का पता होना चाहिए।

कभी भी अपने को गरीब न समझें

धनवान वही है तो खुद को कभी गरीब नहीं समझता है। असली धनवान वही है जो चरित्र, व्यवहार और भगवान की आस्था के कोष से भरा हुआ है। ये तीनों कोष ही सही मायने में आपकी जमापूंजी हैं।

ईमानदारी के धन कमाएं
नीम करोली बाबा का कहना हैं कि गलत काम के द्वारा धन को कमाने वाले लोग भी कभी धनवान नहीं बन सकते है। गलत ढंग से रुपया-पैसा कमाने वाले लोग जीवनभर आर्थिक तंगी में उलझे रहते है। इसलिए ईमानदारी के साथ धन अर्जित करना ही धनवान बनने का सबसे अच्छा तरीका है।

pc- nkbashram.org

Loving Newspoint? Download the app now