इंटरनेट डेस्क। पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5 विकेट से मात दी। बारिश के कारण यह मुकाबला देरी से शुरू हुआ। बारिश रुकने के बाद आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करने आई और टिम डेविड की ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद भी टीम 95 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी।
इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 5 विकेट पर 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इस तरह आरसीबी को अपने घर में पंजाब के हाथों हार मिली। ये आरसीबी की अपने घर में लगातार तीसरी हार रही। इस हार के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगातार तीन मैच गंवाने के बाद आरसीबी की टीम अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा बार आईपीएल में मैच हारने वाली पहली टीम बन गई हैं। आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड में अब तक 46 मुकाबले हारे है, जो कि एक वेन्यू पर आईपीएल इतिहास में हार का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड हैं। इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ दिया है।
pc-espncricinfo.com
You may also like
एनआईए ने नीमराणा होटल फायरिंग मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र
शहर की व्यवस्था सुधारना पहली प्राथमिकता : नगर आयुक्त
विश्व पृथ्वी दिवस : हरित संगम में पर्यावरण संरक्षण पर मंथन, प्रदूषण मुक्त धरा का संकल्प
आज के युग की सबसे बड़ी समस्या तीन पी, इनसे हो सकती है तंत्रिका संबंधी समस्याएं: प्रो ओझा
जल गंगा संवर्धन अभियानः प्राथमिकता से हो रहे हैं जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य