pc: The Indian Express
डिजिटल युग में WhatsApp का खूब इस्तेमाल होता है। हर किसी के मोबाइल में यह एक अहम ऐप माना जाता है. हालांकि, हाल ही में WhatsApp के नए-नए स्कैम बढ़ते जा रहे हैं. इसमें आपसे आपके WhatsApp नंबर पर कुछ फोटो या गाने डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट में मौजूद पैसे बिना आपकी जानकारी के तुरंत निकाल लिए जाते हैं। आइए जानते हैं इस स्कैम और इसके समाधान के बारे में पूरी जानकारी।
भारत में 500 मिलियन से भी ज्यादा WhatsApp यूजर हैं. WhatsApp लोगों को जोड़ने का एक जरिया है. हालांकि, यह स्कैमर्स के लिए बड़ा हथियार बन गया है. इसमें हैकर्स आपकी इमेज फाइल के जरिए आपकी निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं। उससे आपके बैंक के पैसे चुरा लिए जाते हैं। इसमें 'स्टेगनोग्राफी' नाम की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें आपके मोबाइल का सारा डेटा सेव हो जाता है। इसे फोन में डालते ही वायरस भी एक्टिव हो जाता है। मुख्य: यह डेटा jpg या .png जैसी इमेज में छिपा होता है और फोन में ले लिया जाता है।
कैसे की जाती है धोखाधड़ी?
यह वायरस तब एक्टिव होता है जब आप WhatsApp पर यूजर इमेज फाइल डाउनलोड करते हैं. यह आपके पासवर्ड और आपको मिलने वाले OTP को भी इंटरसेप्ट कर सकता है। इस वायरस का पता सामान्य फ़िशिंग लिंक के ज़रिए नहीं लगाया जा सकता। इसलिए, यह ज़्यादा ख़तरनाक हो सकता है.
स्कैम से बचने के उपाय
1. सबसे पहले अपने WhatsApp से ऑटो डाउनलोड बंद कर दें.
2. WhatsApp की सेटिंग में ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड बंद कर दें.
3. किसी अनजान नंबर से कोई वीडियो या इमेज न खोलें.
4. अगर कोई नंबर अपरिचित लगे तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें.
5. WhatsApp प्राइवेसी में जाकर ग्रुप इनवाइट को 'माई कॉन्टैक्ट्स' तक सीमित रखें.
6. OTP किसी के साथ शेयर न करें.
You may also like
इंडोनेशिया में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बुद्धिजीवियों से चर्चा, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता पर जोर
22 साल के लड़के ने पंजाबियों को भांगड़ा करवा दिया, क्वालिफायर में ऐसी बेइज्जती की उम्मीद नहीं थी
RCB के खिलाफ मैच में प्रभसिमरन ने बनाए 18 रन, फिर भी किया ऐसा कारनामा जो अब तक सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी ही कर सका था
'स्टूडेंट वीजा के लिए छात्र कर सकते हैं अप्लाई', इंटरव्यू बुकिंग बंद होने के बीच बोले US दूतावास प्रवक्ता
ताश के पत्तों की तरह बिखरी पंजाब... उतर गया प्रीति जिंटा का चेहरा, आरजे महवश के होश भी उड़े