इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव अब कम हो गया हैं, हालांकि बॉर्डर पर अभी भी इतनी ही सिक्योरिटी हैं, लेकिन अब दोनों और से हमले रूक गए है। इधर की सफलता के बाद पीएम भी मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। उन्होंने यहां सैनिकों के साथ संवाद किया। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। हालांकि अब दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो चुका है।
राजस्थान के सीएम ने उठाया बड़ा कदम
इसी बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश का एक बड़ा सीमा क्षेत्र पाकिस्तान बॉर्डर से लगता है। इसे देखते हुए भजनलाल सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। इसी के तहत अब भजनलाल सरकार ने पाकिस्तानी सिम को राजस्थान में बैन कर दिया है। खबरों की माने तो सरकार की ओर से पाकिस्तान की सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान की लोकल सीम कार्ड के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। अब भजनलाल सरकार की ओर से जैसलमेर में भी पाकिस्तानी सिम कार्ड पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिला कलेक्टर ने दी जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। प्रताप सिंह ने ने बताया कि आतंकी गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा कारणों से ये कदम उठाया गया है। जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि पाक सीमा से सटे इन जिलों पर आतंकी संगठनों द्वारा पाकिस्तान सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है, जो भारत के लिए काफी खतरनाक है।
pc- moneycontrol.com
You may also like
झारखंड में तीन सड़क हादसों में छह की मौत, चार घायल
झारखंड वालो के लिए सफर करना हुआ अब और आसान, टाटानगर और पुरी के बीच चलने वाली है नई वंदे भारत एक्सप्रेस
Health Tips: पाचन क्रिया की परेशानी को दूर करने के लिए आज से ही करें इस चाय का सेवन, मिलेगा फायदा
बुधवार के दिन जानियें किन 4 राशियों को मिलेगा मनचाहा फल और किसकी मुराद होगी पूरी
विराट कोहली के संन्यास लेने के फैसले ने जावेद अख्तर को निराश किया