इंटरनेट डेस्क। 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई और उसमें बड़ा फैसला लिया गया था, जिसमें नए जीएसटी स्लैब को मंजूरी मिली थी। इस बैठक में 12 और 28 फीसदी स्लैब को हटाकर सिर्फ दो स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को ही रखा गया है। फूड आइटम्स से लेकर कपड़ा और कार- एसी, टीवी तक की चीजों पर जीएसटी रेट कट किया गया है, जो 22 सितंबर से प्रभावी होने जा रहा है।
क्या मिलेगा सस्ता
22 सितंबर से शुरू हो रही नई जीएसटी का लाभ लोगों को मिलेगा। खाने-पीने की चीज से लेकर रोजमर्रा की लगभग हर जरूरी चीज 22 सितंबर से सस्ती हो रही हैं, इसी बीच, लोग एलपीजी सिलेंडर को लेकर भी सर्च कर रहे हैं और ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सिलेंडर के दाम घटेंगे या नहीं?
जाने कितने का मिलेगा
सरकार घरेलू सिलेंडर यानी रसोई गैस वाले सिलेंडर और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर पर अलग-अलग जीएसटी रेट लगाती है, घरेलू सिलेंडर पर 5 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है तो वहीं कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर पर 18 प्रतिशत। जीएसटी काउंसिल की तरफ से एलपीजी सिलेंडर पर जीएसटी रेट में बदलाव का ऐलान नहीं किया गया है, जिसका मतलब है कि एलपीजी पर जीएसटी कम नहीं होगा और सिलेंडर पुरानी रेट पर मिलेगा।
pc- freepressjournal.in
You may also like
'मेरी बीवी से रोमांस कर!' बंधक बनाकर युवक के नाखून उखाड़े, प्राइवेट पार्ट में घोंपी स्टेपलर की 26 पिन!,
अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी ने दी छोटे सरकार को चुनौती? टिकट बांटने से पहले ही बना दिया माहौल!,
GST Rates Revised: 5 चीजों पर 18% से घटकर 12% – अब घर का खर्च आधा होगा!,
GenZ को भड़काने पर उतरे राहुल गाँधी, भारत का नेपाल जैसा चाहते हैं हाल? : पोस्ट देख लोगों ने पूछे सवाल, मीडिया के आगे कहा था- 'लोकतंत्र बचाना मेरा काम नहीं'!,
निकाह कर वरना तेजाब से जला दूंगा', गरबा सीखने जा रही युवती को मुस्लिम युवक का खौफनाक धमकी, कहा-परिवार को भेड़-बकरी की तरह काट डालूंगा!,