इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर आज के समय में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, इन वीडियो में कभी प्यार तो कभी झगड़ा देखने को मिलता है। आज एक ऐसा ही वीडियो और सामने आया हैं। जिसमें बीच बाजार पति पत्नी के बीच संग्राम छिड़ गया है जिसके बाद मैडम ने अपने पति को नाली में जो गिरा गिराकर मारा है उसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।
पत्नी ने पति को मारा
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाजार के बीच पति पत्नी बुरी तरह से लड़ते भिड़ते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस मुकाबले की खास बात ये है कि इस मुकाबले में पत्नी हर बार पति पर भारी पड़ी है, वो पति को ऐसे कूट रही है जैसे धोबी घाट पर कपड़े धो रही हो, पहले तो बाजार में बनी दुकान पर ये संग्राम छिड़ता है, लेकिन लड़ते हुए ये जोड़ा गंदी नाली में जा गिरता है जिसके बाद पत्नी अपने पति को नाली में गिरा गिराकर मारती है।
एक लात में हो गया ढ़ेर
वीडियो में दिखता है कि पति चूड़ी की दुकान पर बैठा हुआ है, इतने में पत्नी उसे पीछे से लात मारती है और वो मुंह के बल गिर पड़ता है, जिसके बाद पत्नी उसे वापसी करने का कोई मौका ही नहीं देती, पहले दुकान में कूटती है, फिर लात खाने के बाद जब बेचारा नीचे गिर जाता है तो नीचे नाली में गिरा गिराकर कूटती है।
pc- abp news
You may also like
एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन में "2025 में 225 और फिर से नीतीश" का गूंजा नारा
तो इस्तीफा दे दूंगा', '20-20′ खेलना चाह रहे तेजस्वी यादव! CM बनने से पहले ये क्या कह दिया?!,
दुल्हे को देखते ही निकला दुल्हन के पसीना, बोली- 'तुमने तो…', फिर हुआ कुछ ऐसा टूट गई शादी!,
जिस बुलडोजर से गिराओगे हमारा कार्यालय, उसी से तुम्हारे स्मारक गिरवाएंगे… अखिलेश की धमकी!,
बीजेपी ने प्रशांत किशोर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- फर्जी कंपनियों से जुटाए करोड़ों