इंटरनेट डेस्क। देशभर में आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पवित्र पर्व की तैयारियां चल रही है। इसी कड़ी में राजस्थान में भी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया हैं। सुबह से ही लोग भगवान के दर्शनों के लिए मंदिर में पहुंच रहे है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस खास मौके पर सभी से प्रेम, एकता और भाईचारे के साथ उत्सव मनाने की अपील की है।
क्या कहा सीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी हर व्यक्ति के लिए मार्गदर्शक हैं। उनके जीवन से हमें बिना स्वार्थ के कर्म करने, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और जरूरतमंदों की मदद करने की सीख मिलती है। भगवान कृष्ण का जीवन सत्य, धर्म और कर्म का अनूठा संगम है।
लें ये संकल्प
खबरों की माने तो शर्मा ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस पावन पर्व पर भगवान कृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं. उन्होंने कहा कि हमें मिलकर राजस्थान को प्रगति और विकास के पथ पर आगे ले जाना है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के उत्थान और देश की उन्नति में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
pc- patrika
You may also like
Travel Tips: गणेश चतुर्थी पर आप भी जाना चाहते हैं बाहर घूमने तो फिर पहुंच जाएं Trishla Farmhouse
Ashes 2025 से पहले स्टीव स्मिथ ने दी इंग्लैंड को चेतावनी कहा “ऑस्ट्रेलिया का सामना करना मुश्किल होगा”
iPhone 17 Series : iPhone 17 Pro का डिज़ाइन लीक: टाइटेनियम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम से होगा लॉन्च
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
महिला डीपीएल: रविवार को पहले मुकाबले में गत विजेता नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से