Joke 1:
औरत की सहेली – अरे देख ना वहाँ,
वो लड़की कब से तेरे पति को देख रही है ।
औरत – मुझे पता है, पर मैं तो यह
देखना चाहती हुँ कि,
मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को
अंदर खींचे खड़ा रह सकता है ।
Joke 2:
टीचर – अगर अपना कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो
अपनी टीचर को अपनी माँ समान समझो…
संता – क्या बात करती हो मेडम
फिर इससे तो हमारे पापा का
कैरेक्टर खराब हो जायेगा…

Joke 3:
सुबह सुबह पत्नी को खुश करने के लिये
पति ने फ्रिज से दूध का बर्तन निकाला
और गैस पर रखा…
लेकिन जब आधा घंटा हो जाने के बाद भी
उसमें उबाल नहीं आया, तो उसने जाँच की
तो समझ आया कि,
वो तो इडली का घोल था ।
पति फरार है…
Joke 4:
पत्नी – सुनो जी, जब हमारी नयी-नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बनाकर लाती थी
तो तुम खुद कम खाते थे और मुझे अपने हातो से ज्यादा खिलाते थे ।
पति – तो क्या ?
पत्नी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
लगता है अब प्यार नहीं रहा मुझसे.
पति – क्योंकि तुम अब अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो…

Joke 5:
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला –
“कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोलपंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…”
सभी लोग गाडियाँ लेकर लाईन में लग गये ।
एक बूढ़ा आकर चिल्लाया –
अबे गधों, जब कर्फ्यू ही लग जाना है, तो
गाडिया क्या अपने बेडरुम में चलाओगे ?
फिर क्या, पेट्रोल पंप छोड़कर ठोकों पर लाईन लग गई ।
You may also like
योगी सरकार का किसानों के पंजीकरण पर जोर, सभी जनपदों में 50 फीसदी कार्य पूर्ण
एडीजी पीयूष मोर्डिया ने लिया विंध्याचल धाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
जैसे सैनिकों ने पाकिस्तान को धूल चटाई, वैसे ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट मैदान पर उनका सफाया किया : उदय सामंत
करीना कपूर ने साझा की अवॉर्ड्स नाइट की पुरानी यादें, कहा: पहले का फैशन था बिना टेंशन वाला
ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ 2025: समय पर जांच और मिलजुलकर प्रयास से मृत्यु दर पर लगेगी लगाम