इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच कल खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। वैसे सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह के पास एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
अगर बुमराह इस मैच में चार विकेट हासिल करने में सफल हो जाते तो वह टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रिलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। अभी तक ये रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम दर्ज है। अश्विन ने यहां 11 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं बुमराह अभी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 8 विकेट झटके हैं। ऐसे में बुमराह इस सीरीज के पहले मैच में यदि 4 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो आर अश्विन को पीछे छोड़ देंगे। अर्शदीप सिंह के पास भी अश्विन से आगे निकलने का मौका होगा, जो दस विकेट ऑस्ट्रेलिया में ले चुके हैं।
pc- aaj tak
You may also like

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने अचानक क्यों दिए 2028 में चुनाव लड़ने के संकेत, ढाई साल पूरा होने से पहले का दांव समझिए

बिहार विधानसभा चुनाव : 30 अक्टूबर को जारी हो सकता है एनडीए का घोषणापत्र

दिल्ली में हुई 'क्लाउड सीडिंग', मंत्री सिरसा ने बताया कब होगी बारिश

जम्मू-कश्मीर पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात

Budget Phone: टचस्क्रीन वाला सस्ता फोन, 5499 रुपए में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी भी





