इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना और चुनाव आयोग पर की गई हालिया टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि जब एक “55 वर्षीय युवा नेता” दिशाहीन होकर असंगत बयान देता है, तो उसकी लापरवाही की कीमत पूरे देश को चुकानी पड़ती है।
क्या बोले राठौड़
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कहा, ’हर चुनाव से पहले कांग्रेस और राहुल गांधी अपने राष्ट्र-विरोधी टूलकिट का इस्तेमाल करते हैं, उनका उद्देश्य सिर्फ भ्रम फैलाना, अराजकता पैदा करना और लोकतंत्र को कमजोर करना होता है, वे संवैधानिक संस्थाओं जैसे न्यायपालिका, चुनाव आयोग और सशस्त्र बलों पर लगातार हमले करते हैं।
सबूत दे राहुल गांधी
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए चुनाव आयोग संबंधी आरोपों को झूठा, निराधार और सबूत विहीन बताया, उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी है तो उसे सबूतों के साथ आयोग को दिया जाना चाहिए, इसके बजाय राहुल गांधी सार्वजनिक मंचों से आरोप लगाकर नागरिकों को गुमराह करना पसंद करते हैं।
pc- abp news
You may also like

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒




