इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून फिर से एक्टिव हो गया हैं, इसके असर से तापमान में गिरावट हुई और उमस से राहत मिली है। प्रदेश के सवाई माधोपुर जिले और भीलवाड़ा में बाढ़ के हालात बन चुके है। इधर गुरुवार को जयपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, सीकर, भीलवाड़ा, बूंदी, पाली, जालोर, बारां सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई।
अलर्ट किया गया जारी
तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में शुक्रवार को भी 4 जिलों (उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, इसके अलावा राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, अलवर ,सवाई माधोपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और गंगानगर जिलों के आसापास के इलाके शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा में बाढ़ के हालात
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है, गुरुवार रात भर से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं भीलवाड़ा जिले में करीब एक पखवाड़े बाद फिर शुरू हुए बारिश के दौर के चलते दुकानों-घरों में पानी घुस गया है, तिलस्वा में ऐरू नदी उफान पर आ गई. इन सबके बीच, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
pc- oneindiahindi
You may also like
खाली पेट रोज एक कली लहसुन चूसने से मिलेगी इन रोगोंˈˈ से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन
'आवारा कुत्तों को अब शेल्टर होम नहीं भेजा जाएगा', लेकिन सड़कों पर खाना खिलाने पर पाबंदी, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
कोलंबिया में बम विस्फोट और हेलीकॉप्टर हमले में 17 की मौत, राष्ट्रपति ने FARC विद्रोहियों को ठहराया जिम्मेदार
Tight Bra Health Issues : टाइट ब्रा से गांठों का खतरा? जानें अपने लिए सही ब्रा कैसे चुनें
Jokes: एक बार एक बच्चे ने अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ किस करते हुए देख लिया, पढ़ें आगे..