इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां शुक्रवार रात 12 बजे सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे एक 4 मंजिला जर्जर हवेली भरभराकर ढह गई। मलबे में 7 लोग दब गए, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है।
इस दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई, दो बच्चों सहित 5 घायलों को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उपचार के बाद एक को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान मकान में 20 लोग मौजूद थे। मकान का पिछला हिस्सा गिरते ही 13 लोग हवेली से बाहर निकलने में सफल रहे।
खबरों के अनुसार, इस हादसे में प्रभात (33) और उनकी बेटी पीहू (6) को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं सुनीता (25), वासुदेव (34), सुकन्या (23),सोनू (4), ऋषि (6) घायल हुए। मौके पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें ने राहत व बचाव कार्य किए।
PC: SJ
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बच्चों को कितने बजे सोना चाहिए? डॉक्टर ने` बताया किस समय ग्रोथ हार्मोन होता है पीक पर
Canara HSBC Life IPO: 2517 करोड़ का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड 100-106 रुपये, निवेश के पहले जानें जरूरी जानकारियां
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नीति आयोग से मिला प्रशंसा पुरस्कार
अयोध्या : पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर धमाके के साथ मकान गिरा, दो की मौत, एक घायल
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना