इंटरनेट डेस्क। लोकपाल ने बुधवार को पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर क्लीन चिट दे दी है, जिसमें कहा गया है कि दावे तुच्छता की सीमा पर हैं। भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने कहा कि पूर्व सेबी प्रमुख के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार, निराधार और सीमा रेखा पर तुच्छ हैं। उन्होंने आरोपों को अनुमान और धारणाएं करार दिया, जिनका किसी भी सत्यापन योग्य जानकारी द्वारा समर्थन नहीं किया गया।
लोकपाल ने कहा कि पिछले साल दायर की गई माधबी पुरी बुच के खिलाफ शिकायतें, जिनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की शिकायत भी शामिल है। एक जाने-माने शॉर्ट सेलर व्यापारी की रिपोर्ट पर आधारित थीं, जिसका उद्देश्य अडानी ग्रुप ऑफ कंपनीज को बेनकाब करना या उन्हें घेरना था। शिकायतों का निपटारा करते हुए लोकपाल अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अगुवाई वाली छह सदस्यीय पीठ ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट बुच के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने का एकमात्र आधार नहीं हो सकती।
28 फरवरी को पद से दे दिया था इस्तीफा2 मार्च 2022 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख का पद संभालने वाली बुच ने अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद इस साल 28 फरवरी को पद से इस्तीफा दे दिया था। पिछले साल नवंबर में भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल ने बुच से उनके खिलाफ शिकायतों के लिए स्पष्टीकरण मांगा था। लोकपाल ने उल्लेख किया कि मौखिक बहस के दौरान और शिकायतकर्ताओं द्वारा लिखित नोट/प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत किए जाने से पहले बुच के खिलाफ पाँच आरोप प्रस्तुत किए गए थे, जिन्हें अंततः सबूतों के अभाव में खारिज कर दिया गया था।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में पूर्व सेबी प्रमुख के खिलाफ आरोप10 अगस्त, 2024 को प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया कि बुच और उनके पति के पास अडानी समूह से जुड़े कथित धन-हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी थी। बुच और उनके पति ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि शॉर्ट-सेलर पूंजी बाजार नियामक की विश्वसनीयता पर हमला कर रहा है और चरित्र हनन का प्रयास कर रहा है। अडानी समूह ने भी आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और चुनिंदा सार्वजनिक सूचनाओं में हेरफेर करार दिया था। हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नाथन एंडरसन ने इस साल जनवरी में फर्म के बंद होने की घोषणा की थी।
PC : Thewire
You may also like
मप्र में 83 हजार से अधिक गरीब बच्चों को मिला निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश
बाइक सहित दो स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा, चाकू व दो चैन बरामद
ट्रक की चपेट में आया छात्र, हालत गंभीर, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने को तैयारः मंत्री धन सिंह रावत
सांसद नरेश बंसल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को किया रवाना