इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अब एक और बड़ा कदम उठा लिया है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सभी राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है।
खबरों के अनुसार, गृह मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सर्कुलर भेजा गया है। गृह मंत्रालय ने सर्कुलर में माध्यम से कहा गया कि मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को किसी भी हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों व खाइयों की साफ-सफाई शामिल है।
वहीं गृह मंत्रालय ने सर्कुलर में ये भी बताया गया है कि अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ब्लैकआउट के उपाय, अहम संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा और निकासी योजनाओं का पूर्वाभ्यास करना शामिल है।
भारत सरकार ले चुकी है अब तक कई कड़े फैसले
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमले के बाद से एक बाद एक भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले ले चुकी है। इसी के तहत सरकार ने सिंधु जल समझौता भी निरस्त कर दिया है। भारत की ओर से अब पाकिस्तान के खिलाफ जल्द ही सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। पीएम मोदी की ओर से तीनों सेनाओं को अपनी ओर से इस संबंध में खुल छूट दी जा चुकी है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भारत 2025 में बनेगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 2028 में जर्मनी से भी होगा आगे
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में छह की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
नारी वंदना का ढोंग रचने वाली भाजपाइयों की सोच महिला विरोधी : अखिलेश यादव
गर्मियों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं ये पेडस्टल फैन, अमेजन सेल में पा सकते हैं 48% तक का डिस्काउंट
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की 〥