जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस द्वारा शस्त्र पूजा कार्यक्रम करने का लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे आपत्तिजनक बताया है। एनएसयूआई के कार्यकताओं द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग को लेकर गहलोत ने भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधा है।
गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस द्वारा शस्त्र पूजा का कार्यक्रम रखना ही आपत्तिजनक है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि शिक्षा के स्थान को इस तरह की राजनीतिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करना कैसे उचित माना जा सकता है? जब एनएसयूआई के कार्यकताओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसके साथ ही, आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कानून को अपने हाथों में लेकर एनएसयूआई के कार्यकताओं से मारपीट की। यह दिखाता है कि राजस्थान में अब कानून का राज खत्म होता जा रहा है और आरएसएस ही एक्स्ट्रा कॅन्सिट्यूशनल अथॉरिटी बन गई है।
इस घटनाक्रम की जितनी निंदा की जाए वो कम है
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि इस घटनाक्रम की जितनी निंदा की जाए वो कम है। बड़े शर्म की बात है कि यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई और पुलिस इसे रोकने में असफल रही। इसका आशय है कि पुलिस आरएसएस के दबाव में है। यदि पुलिस इसी तरह दबाव में रही तो कानून व्यवस्था कैसे संभालेगी।
इससे पहले राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस बात के लिए भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा था।
PC:hindi.livelaw
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
माता-पिता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर 15 दिन तक बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा किरायेदार, 17 गवाह और 53 डॉक्यूमेंट के बाद हुई 20 साल की सजा
रामनगर : बच्चों ने टाइगर-भालू बनकर दिया 'वन्यजीव बचाओ' का संदेश
'द पिरामिड स्कीम' की शूटिंग शुरू, रणवीर शौरी और शेखर सुमन पहली बार दिखेंगे साथ
आगरा में किसान ने पत्नी की हत्या की, मामला गंभीर
TVS iQube को चटाएगा धूल? मार्केट में आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत