इंटरनेट डेस्क। की नागौर सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल केवल नागौर जिले में ही एस्कॉर्ट और सुरक्षा दिए जाने से प्रदेश की भजनलाल सरकार से नाराज है। इसी कारण से उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को भी लौटा दिया है। इस बात की जानकारी हनुमान बेनीवाल ने रविवार को एक्स के माध्यम से दी है।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि मुझे विगत कई वर्षों से आधुनिक हथियारों से लैंस 4 सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाए गए थे और इस सरकार के आते ही उन्हें हटाकर दो कर दिए गए और विगत महीनों में उनसे भी आधुनिक हथियार लेकर पिस्टल जैसा हथियार उन्हें दिया, मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से यह प्रश्न पूछते हुए मुझे उपलब्ध दो सुरक्षाकर्मी भी वापस लौटा रहा हूं।
25 अप्रैल को राज्य सरकार के आला अफसरों ने मुझे दूरभाष पर जान से खतरा बताते हुए एस्कॉर्ट और सुरक्षा उपलब्ध करवाने की बात कहीं और मैं 3 दिनों से जयपुर में हूं, जहां मैंने सार्वजनिक रूप से प्रेस वार्ता भी की। कल से धरने में हूं ऐसे में आपकी सरकार के इंटेलिजेंस को केंद्र की एजेंसियों से मेरी सुरक्षा को लेकर इनपुट होने के बावजूद इंटेलिजेंस द्वारा आदेशित श्रेणी की सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? तथा मुझसे किससे खतरा है ,यह जानकारी आप सार्वजनिक कब करोगे?
सीएम भजनलाल से भी बोल दी है ये बात
क्या आपके नागौर एसपी राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की इंटेलिजेंस के उच्च अधिकारियों से भी बड़े हो गए जो यह कह रहे है कि केवल नागौर जिले में ही एस्कॉर्ट और सुरक्षा दी जाएगी? जबकि मैं पूरे राजस्थान और देश के कई अन्य राज्यों के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी जाता रहता हूं। मुख्यमंत्री जी ,मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी सुरक्षा आपके भरोसे नहीं है।
राजस्थान के जवान और किसान मेरी सुरक्षा करेंगे और अन्याय तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं हमेशा ऐसे ही लड़ता रहूंगा और पुन: यह कह रहा हूं कि मुझे आपकी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। मैं मेरी सुरक्षा में तैनात दोनों सुरक्षाकर्मी वापस लौटा रहा हूं। मेरे जोश और जुनून के पीछे राजस्थान की आम जनता,गरीब और किसान का आशीर्वाद है और वो आशीर्वाद आपकी सुरक्षा से कई गुना बड़ा है।
PC:rajasthan.ndtv2
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने मचाया तांडव, 50 बीघे में फैली, बस्ती पर खतरा
दो बेटी, पत्नी और टीचर के हत्यारे की फांसी की सजा बरकरार
नैनी में धारदार हथियार से पति की हत्या, पत्नी को मरणसन्न हालत में छोड़ भागे अपराधी
अनियंत्रित ट्रक ने मासूम बच्चे को कुचला, मौत
बिहार से सटे भरौली में एनएच पर लगने वाले जाम की समस्या का होगा समाधान