जयपुर। सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को शिकस्त दी।परिणाम ने सभी को हैरान किया है, क्योंकि राधाकृष्णन के खाते में उम्मीद से ज्यादा वोट आए। राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले हैं, जबकि एनडीए के पास 427 सांसदों के वोट थे। विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सीएम भजनलाल ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन ने हमेशा सामुदायिक सेवा और वंचितों के सशक्तिकरण पर सक्रिय भूमिका निभाई है। उनका विनम्र और मिलनसार व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राधाकृष्णन की जीवन यात्रा संसदीय भागीदारी और गवर्नर के कर्तव्यों का एक अनूठा संयोजन भी है, जो उपराष्ट्रपति जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के दायित्वों के निर्वहन में अहम भूमिका निभाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक्स के माध्यम से कहा कि विद्वत्ता, सादगी और राष्ट्रनिष्ठा के प्रतीक सीपी राधाकृष्णन को देश के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके समृद्ध अनुभव, विचारशील नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता से देश नई दिशा प्राप्त करेगा। आपके मार्गदर्शन में भारत की गरिमा और गौरव निरंतर नई ऊँचाइयों को छूएगा।
प्रदेश मुख्यालय में मनाया जीत का जश्न
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक्स के माध्यम से मंगलवार को कहा कि आज प्रदेश मुख्यालय में भाजपा राजस्थान परिवार के साथ एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की भारत के उपराष्ट्रपति पद पर ऐतिहासिक विजय का जश्न आतिशबाजी कर मनाया।PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Abhishek Sharma ने की रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने
मजेदार जोक्स: मैं बहुत बदल गई हूँ ना?
कब्ज, पेट फूलना और अपच से छुटकारा चाहिए? आज से ही अपनाएं अंजीर की पत्तियां
नव्या नायर को मेलबर्न एयरपोर्ट पर गजरा ले जाने पर भारी जुर्माना
Rajasthan Tragedy: पोकरण में झगड़े के दौरान हुई मारपीट में 19 साल के युवक की मौत, इलाके में दहशत का माहौल