इंटरनेट डेस्क। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद के मंच से पीएम नरेन्द्र मोदी की माताजी को लेकर कहे अपशब्दों को लेकर भडक़े भाजपा कार्यकर्ता ने आज बिहार कांग्रेस के दफ्तर सदाकत आश्रम पर हमला बोल दिया। खबरों के अनुसार, मंत्री नितिन नबीन और संजय सरावगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर तक मार्च गया था। इस दौरान कार्यकताओं ने ऑफिस में मौजूद लोगों से मारपीट की और कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की है।
इस घटना पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि बिहार में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं का कायराना हमला इनकी बौखलाहट दिखा रहा है।
प्रदेश में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को मिले रहे जनसमर्थन और उसकी सफलता तथा वोट चोरी को लेकर किए जा रहे उनके खुलासे से भाजपा बेहद घबराई हुई है और अब इस तरह के कृत्यों को अंजाम दे रही है, लेकिन एक बात बेहद स्पष्ट है कि कांग्रेस ऐसी गुंडागर्दी के आगे झुकेगी नहीं और संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा करती रहेगी। क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस हमले को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाएंगे?
PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
गाम्बिया से स्पेन जा रही नाव पलटी, कम से कम 69 प्रवासियों की मौत
देहरादून में बेघर पशुओं की देखभाल पर बवाल, नगर निगम के नियमों से लोग नाराज़!
संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फल, कहीं मिल जाए तो रख लेना अपने पास
पाकिस्तान में जर्जर हालात में ऐतिहासिक सिख तीर्थ स्थल, रिपोर्ट में जताई चिंता
एक सप्ताह में 73% बढ़ोतरी होने पर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इस कंपनी के शेयर बेचे, एक माह से स्टॉक में तेज़ी का तूफान