झारखंड के हजारीबाग ज़िले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी — वो भी सिर्फ 75 लाख रुपये के बीमा की रकम पाने के लिए। पति की चालबाज़ी इतनी चालाकी से रची गई थी कि शुरुआत में पुलिस को भी मामला हादसे जैसा लगा, लेकिन जांच गहराई में पहुंची तो सच सामने आ गया।
हत्या को एक्सीडेंट बताने की थी पूरी प्लानिंगपुलिस के मुताबिक, आरोपी पति ने पहले से ही बीमा पॉलिसी करवाकर उसकी रकम अपने नाम पर कराई थी। इसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर उसकी मौत को सड़क हादसे का रूप देने की साजिश रची।
उसने ऐसा नाटक किया मानो पत्नी की मौत किसी दुर्घटना में हुई हो, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटने के निशान मिले, जिससे पूरा मामला खुल गया।
पहले पति ने पुलिस को बयान दिया कि उनकी बाइक फिसलने से पत्नी की मौत हो गई, लेकिन मौके की जांच में टक्कर के कोई निशान नहीं मिले। शव के पास से गहने और मोबाइल गायब थे, जो शुरू में लूट का मामला लग रहा था। हालांकि, मोबाइल की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने पूरी कहानी का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस भी रह गई हैरानहजारीबाग पुलिस ने बताया कि पति ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची बल्कि इसके लिए बीमा कंपनी और अस्पताल के कागज़ात भी पहले से तैयार रखे थे ताकि पैसे आसानी से क्लेम हो सकें। एसपी ने कहा कि आरोपी ने “हर एंगल को कवर” करने की कोशिश की, लेकिन उसकी झूठी कहानी आखिरकार फॉरेंसिक रिपोर्ट में फेल हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, रिमांड पर पूछताछ जारीफिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि बीमा राशि के लिए उसने अपने एक दोस्त की मदद से यह प्लान बनाया था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इसमें किसी और का हाथ भी शामिल था।
You may also like
हर्षित राणा के मामले में गौतम गंभीर को मिला बीसीसीआई का सपोर्ट, कृष्णमाचारी श्रीकांत को जमकर सुनाया था
Thunder Films को मुख्यमंत्री फडणवीस से मिली सराहना, जानें क्यों है खास!
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रोहित और विराट के भविष्य पर कहा 'मैं फिलहाल…'
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रियाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
अनूपपुर: जनसुनवाई में कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, दो पटवारियों पर 5-5 हजार रुपये का जुर्माना