काठमांडू, 21 मई . नेपाल राष्ट्र बैंक के नवनियुक्त गवर्नर विश्व पौडेल ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने चार्ज लेते ही 500 और 1000 नोट पर विवादित नक्शा छापने के फैसले पर हस्ताक्षर किये हैं.
नेपाल सरकार ने विश्व पौडेल को नेपाल राष्ट्र बैंक का गवर्नर नियुक्त किया है. मंगलवार की शाम को कैबिनेट बैठक में पौडेल को गवर्नर बनाने का फैसला लिया गया. इसके बाद बुधवार को सुबह शपथग्रहण के बाद पौडेल ने अपना कार्यभार संभाला है. उन्होंने अपने पहले निर्णय में ही विवादित नक्शे सहित का नया नोट छापने के निर्णय पर हस्ताक्षर किया है.
इस निर्णय पर हस्ताक्षर करते हुए नवनियुक्त गवर्नर पौडेल ने कहा कि नए नोट की कमी नहीं हो, इसलिए इसका निर्णय किया गया है. विवादित नक्शे के बारे में उन्होंने कहा कि जब देश के संविधान में नए नक्शे के साथ संशोधन हो गया है और नेपाल सरकार ने उसी नक्शे के साथ नए नोट छापने का फैसला कर लिया है, तो फिर उसे नहीं रोक जा सकता है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
जापानी कृषि मंत्री की चावल पर टिप्पणी बनी गले की फांस, पद से धोना पड़ा हाथ; विवाद के पीछे की कहानी क्या?
बिहार में महिला पुलिसकर्मियों को गोली लगने की घटना, हालत स्थिर
कानपुर में भाई पर बहन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मां का भी नाम शामिल
नमक का महत्व: स्वास्थ्य और ज्योतिष में भूमिका
महिलाओं के लिए मंदिर में खुले बालों के प्रवेश पर नियम और कारण