New Delhi, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि देशभर में चल रहे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत अबतक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर चुनावी फर्जीवाड़े के खिलाफ आवाज उठाई है.
वेणुगोपाल ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कई बार वोट चोरी की साजिश को उजागर किया है. इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए यह राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. यह अभियान 15 सितंबर से शुरू हुआ था, जो 22 अगस्त से 7 सितंबर तक चली राज्यस्तरीय रैलियों के बाद आगे बढ़ाया गया. इस अभियान में लाखों लोगों ने भाग लिया है.
वेणुगोपाल ने कहा कि 5 नवंबर को हुई पार्टी महासचिवों, प्रभारी नेताओं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में तय हुआ कि अभियान का पहला चरण 8 नवंबर को सभी राज्यों की राजधानियों में आयोजित कार्यक्रमों के साथ पूरा होगा. इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल रहेंगे. इसके बाद एकत्र किए गए सभी हस्ताक्षर एआईसीसी मुख्यालय भेजे जाएंगे और दूसरे चरण में यह अभियान देशभर में जारी रहेगा. अंत में ये हस्ताक्षर President को सौंपे जाएंगे.
अपने पत्र में उन्होंने चुनाव आयोग से पांच प्रमुख मांगें भी की कि फोटो सहित मशीन रीडेबल मतदाता सूची सार्वजनिक की जाए, हर चुनाव से पहले विलोपन और नए नामों की सूची जारी की जाए, गलत विलोपन के लिए शिकायत निवारण तंत्र बने, मतदाता सूची में बदलाव की अंतिम तिथि तय हो और मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

माता हारी: जासूसी की दुनिया की एक अद्वितीय महिला

सबसे खूबसूरतˈ मगर सबसे खतरनाक थी ये महिला जासूस, बिना हाथ लगाए मार दिए थे 50 हजार सैनिक﹒

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒




