– ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन.
श्योपुर, 09 मई . बड़ौदा थाना क्षेत्र के बुखारी गांव में करंट लगने से हुई किसान की मौत के मामले में ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और बिजली कर्मचारियों लापरवाही से मौत होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही मृतक की मौत पर उसके परिवार वालों को मुआवजा दिए जाने की मांग की.
भाजपा जिलाध्यक्ष शंशाक भूषण व पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जाट के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार शाम की बुखारी गांव के 11 केवी विद्युत सब स्टेशन बर्धा में किसान रामअवतार धाकड़ ने फीडर से बिजली बंद करने का परमिट लिया था, लेकिन सब स्टेशन कर्मचारी दीपक जादौन से विद्युत आपूर्ति चालू रखी. इसलिए किसान को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की. साथ ही मृतक परिवार को मुआवजा दिया जाए. अगर जल्दी पीडित परिवार को मुआवजा नही दिया गया तो चक्का जाम और आंदोलन की चेतावनी दी है.
/ शरद शर्मा
You may also like
ऑपरेशन चक्र-V: सीबीआई ने 8 राज्यों में 42 ठिकानों पर की छापेमारी, 5 गिरफ्तार
महिला का फांसी पर लटका मिला शव,पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
जींद : भाभी की हत्या का आरोपित देवर रिमांड पर
मौसेरे भाई ने ही कुल्हाड़ी से की थी युवती की हत्या, गिरफ्तार
झज्जर : शिकायतकर्ता ही निकला 30 लाख की लूट का मास्टरमाइंड