रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा (बीआईटी) के पूर्व कुलपति (डॉ) एचसी पांडे को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को संस्थान में शोकसभा आयोजित की गई.
कार्यक्रम में संस्थान के कर्मियों मार्गदर्शक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर संस्थान के कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना ने कहा कि प्रोफेसर पांडे न केवल एक प्रशासक, बल्कि संस्थान की महान विरासत के निर्माता थे. उनकी दूरदृष्टि, विनम्रता और संस्थान परिवार के प्रत्येक सदस्य से जुड़ाव सदैव प्रेरित करती रहेगी.
मौके पर कहा गया कि प्रो एचसी पांडे ने वर्ष 1964 में बीआईटी से जुड़े और पांच दशकों से अधिक समय तक संस्थान की सेवा की. वर्ष 1972 में उन्होंने निदेशक पद संभाला और लगभग 46 वर्षों तक संस्थान की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मौके पर संस्थान के रजिस्ट्रार सुदीप दास ने कहा कि डॉ पांडे सभी के लिए प्रेरणास्रोत थे. अपनी विनम्रता और संवेदनशीलता से उन्होंने सदैव सबकी बातें सुनीं और सहयोग किया.
इस अवसर पर विद्यार्थी, प्राध्यापक और संस्थान के कर्मचारी सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

'पाकिस्तान के खिलाफ खेलना सबसे मुश्किल' 90 सेकंड में जीत के बाद भी डर गए थे संग्राम सिंह

Top Law Colleges List: खुशखबरी! CLAT 2026 की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, जानें भारत के 10 बेस्ट लॉ कॉलेज कौन-से हैं?

प्याजˈ के दो गोल टुकड़े को गर्दन के दोनों तरफ रगड़ने से थाइराइड का जड़ से सफाया, ये है वैज्ञानिक दावा, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒

wi vs ban: रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इस लिस्ट में हुए शामिल

नेपाल के स्टार्ट अप उद्यमियों को भारत से मिलेगा सहयोग




