-पुलिस नशा तस्कर से पूछताछ में जुटी
जींद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के जींद जिले के उचाना थाना पुलिस ने गांव सुरबूरा में छापेमारी कर एक व्यक्ति के कब्जे से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। उचाना थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
उचाना थाना प्रबंधक बलवान सिंह शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उचाना थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सुरबूरा निवासी राजेश नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राजेश के ठिकाने पर छापमेारी कर उसे काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उचाना थाना पुलिस ने राजेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे भारतीय हॉकी खिलाड़ी, बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद की अपील
ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलनः भारत का यूएन में सुधार और तर्कसंगत व्यापार पर जोर
डॉ. आरएमएल अस्पताल में रोबोटिक स्कैनिंग लेज़र और डीप ऑस्सीलेशन थेरेपी यूनिट की शुरुआत
किआ मोटर ने भी वाहनों के दाम 4.48 लाख रुपये तक घटाये, नई कीमतें 22 सितंबर से होंगी लागू
ठाणे में ठगे युवकों को मिली राशि,केलकर ने कहा फर्म होंगी बंद