अगली ख़बर
Newszop

छठ पर्व पर महिला आरपीएफ अधिकारी बनीं भीड़ नियंत्रण की मिसाल, श्रद्धालुओं ने की सराहना

Send Push

कटिहार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छठ महापर्व के अवसर पर कटिहार स्टेशन पर अपार भीड़ उमड़ी, लेकिन रेल प्रशासन और आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था की बदौलत पूरा माहौल शांतिपूर्ण बना रहा. इस दौरान, आरपीएफ की एक महिला अधिकारी मुक्ति शील ने अपनी अद्भुत साहस और संयम से भीड़ नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई.

मुक्ति शील ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित ट्रेन में बैठाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और किसी भी महिला यात्री को परेशान नहीं होने दिया. उनके कार्य की यात्रियों और स्थानीय लोगों ने खूब सराहना की. रेल प्रशासन ने भी उनकी तत्परता और जिम्मेदारी की प्रशंसा की, जिससे छठ पर्व के दौरान रेल परिचालन पूर्णतः सामान्य और शांतिपूर्ण बना रहा.

वहीं, कटिहार में महापर्व के मौके पर गंगा स्नान हेतु उमरी भीड़ नियंत्रण में रेल प्रशासन के अलावा आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों और जवानों के साथ जिला प्रशासन की भी अहम भूमिका रही.

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें