जालौन, 12 अप्रैल . जालौन जिले में हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई. यहां पर तीन दिन पहले शोहदे की छेड़खानी से तंग आकर 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. किशोरी ने मरने से पहले उस शोहदे का नाम अपने हाथों में लिखा था. पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि पिछले 1 साल से गांव का ही कमल उसकी बेटी को परेशान कर रहा था. घर से बाहर जाने पर रास्ते में रोककर छेड़खानी करता था. उससे शादी करने का दबाव बना रहा था. इसी से परेशान होकर बेटी ने अपने हाथ में आरोपित का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
बता दे कि, पूरा मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पर 17 वर्षीय किशोरी का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ से बुधवार को लटका हुआ मिला था. किशोरी के दाएं हाथ पर कमल नाम लिखा हुआ था. पिता ने आरोप लगाया था कि जिस युवक का नाम हाथ में लिखा था वही उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. पिता ने इसी मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर देकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपित कमल सिंह निषाद को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता ने पुलिस को बताया कि था कि गांव का युवक कमल बेटी को रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़खानी करता था और उससे शादी करने का दबाव बना रहा था इसी से तंग आकर उसने अपनी जान दे दी. वहीं, पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस लगातार आरोपित की तलाश कर रही थी. वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि शनिवार को आरोपित कमल निषाद को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में घटनाएं हुई, लेकिन तोड़ मरोड़कर किया गया पेश : सीएम ममता बनर्जी
लीबिया में नाव पलटी, 4 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों की मौत
इस वित्त वर्ष में भारत की सीपीआई मुद्रास्फीति औसतन 4.3 प्रतिशत रहेगी : क्रिसिल
आईपीएल 2025 : 'किसी ने इस जीत के बारे में नहीं सोचा था', सबा करीम ने की पंजाब किंग्स की तारीफ
मैंने अपनी पत्नी को दूसरे मर्द से गंदा काम करते देखा, समझ नहीं आ रहा क्या करूं ☉