रांची, 11 अक्टूबर( हि.स.). सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर रांची के अरगोड़ा स्थित केंद्रीय कार्यालय में Saturday को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पत्रकारों से संवाद किया.
उन्होंने बताया कि युवा कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में माई भारत के जरिये सरदार एट द रेट ऑफ150 समारोह के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन रांची लोकसभा क्षेत्र में होना है. सरदार पटेल ने देश की आजादी के बाद राष्ट्र की एकता, अखंडता और श्रेष्ठता को अक्षुण्ण रखने के लिए जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय है और पूरा राष्ट्र उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता है.
इसलिए उनकी 150वीं जयंती पर व्यापक स्तर पर गांव की गली से लेकर महानगरों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ताकि एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो सके. सरदार पटेल ने भारत की एकता और श्रेष्ठता का जो संकल्प लिया था, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ उसी तरफ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरदार एट द रेट ऑफ150 कार्यक्रम से युवाओं में एकता और देशभक्ति की भावना मजबूत होगी.
स्कूल और कॉलेज में होंगे कार्यक्रम
-वाद-विवाद,
-निबंध,
-संगोष्ठी,
-नुक्कड़ नाटक,
-सांस्कृतिक कार्यक्रम
इन आयोजनों में युवाओं को नशामुक्त भारत और स्वच्छता अभियान से जोड़ने पर भी बल दिया जाएगा. पदयात्राओं के दौरान सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा आत्मनिर्भर भारत शपथ दिलाई जाएगी.
इस अवसर पर माई की राज्य निदेशक ललिता कुमारी, वरिष्ठ भाजपा नेता बालमुकुंद सहाय, प्रो० ब्रजेश कुमार, गौरव अग्रवाल मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
इकरा हसन ने ऐसा क्या बोल दिया? कैराना में राजनीतिक तनाव चरम पर, सपा सांसद का आवास बना छावनी
इतिहास के पन्नों में 13 अक्टूबर : 1792 में रखी गई 'व्हाइट हाउस' की नींव
होश-हवास खोकर रात के अंधेरे में मालगाड़ी के इंजन में घुस रहा था शख्स, डांटने पर की अजीब हरकत
उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर पर खड़े लोगों को ट्रेलर ने कुचला, 4 की मौत
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि