वाराणसी,22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की धार्मिक नगरी काशी (वाराणसी) में ज्योतिपर्व दीपावली के बाद बुधवार को केसरिया साफा बांधे यदुवंशियों ने हथुआ मार्केट चेतगंज के मुख्य गेट से विशाल गोवर्धन पूजनोत्सव शोभायात्रा निकाली. गोवर्धन पूजा समिति के बैनर तले निकली अखिल Indian गोवर्धन पूजनोत्सव शोभायात्रा का उद्घाटन Uttar Pradesh कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय व मलहनी के विधायक लकी यादव ने संयुक्त रूप से किया और उत्साह के साथ शामिल हुए.
शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष विनोद यादव ‘गप्पू’, प्रकाश यादव, पारसनाथ यादव, जय प्रकाश यादव, राजेश अहीर, भोला यादव, गोपाल यादव, शालिनी यादव आदि नेताओं के मौजूदगी में समाज के युवाओं ने उल्लास पूर्ण माहौल में ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकने के साथ परम्परागत मनरी कला (लट्ठबाजी) का प्रदर्शन किया. शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, वाहनों पर मथुरा के कलाकारों के रासनृत्य, भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकिया, Chhattisgarh राज्य की आकर्षक झांकी, शिव पार्वती, भगवान बलराम कृष्ण की झांकी एवं ग्वाल-बाल की टोली, भूतभावन भगवान शंकर की अघोरी रूप, ऑपरेशन सिंदूर की झांकी, वीर अहिरों के रेजांगला युद्ध, वीर लोरिक और बचउवीर की शेर से युद्ध वाली झांकियां राहगीरों में आकर्षण रहीं. सड़क के दोनों ओर झांकियों के दर्शन के लिए यादव समाज के लोगों का रेला उमड़ा रहा.
शोभायात्रा के आगे-आगे शानदार आतिशबाजी का भी प्रदर्शन होता रहा. शोभायात्रा के स्वागत में जगह-जगह तोरण द्वार सजा रहा. रास्ते में यादव समाज की महिलाओं और बुर्जुगों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी की. यादव बन्धुओं ने जगह-जगह पर जलपान के स्टॉल लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान करा कर पानी पिलाया. इन जगहों पर समिति के सदस्यों का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम से सम्मान भी किया गया. शोभायात्रा परम्परागत मार्ग लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, मैदागिन, विशेश्वरगंज, मच्छोदरी, प्रहलाद घाट, भैसासुरघाट राजघाट होते हुए गोवर्धन धाम पहुंची. गोवर्धनधाम में समाज के लोगों ने गोवर्धनधारी का पूजन-अर्चन किया. यहां आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित अन्य विशिष्ट जन शामिल होंगे. देर शाम को मंच पर यादव समाज के चुनिंदा विशिष्टजनों को गोवर्धन सम्मान दिया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
रांची हुआ राममय,राजन जी महाराज की श्रीराम कथा में उमड़े भक्त एवं श्रद्धालु
अभिनव बिंद्रा को 2026 शीतकालीन ओलंपिक का मशालवाहक चुना गया
इनवर्टर चलाने से बढ़ जाता है बिजली बिल, इस तरह चलाएंगे तो कम खर्च होगी बिजली, बचेगा पैसा
भाई दूज पर आज बाजार में नकली मिठाई की भरमार... खुद इस तरह करें असली-नकली की पहचान
Delhi News: दिल्ली में बिहार के 4 बदमाशों का एनकाउंटर, रंजन पाठक समेत सभी क्रिमिनल को किया ढेर