-अन्त्योदय होगा नये डीएम की प्राथमिकता
चित्रकूट, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नवागंतुक जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने बुधवार को कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप जनहित के कार्यों को तत्परता एवं पारदर्शिता से संपादित करने की सलाह दी.
उन्होंने कहा, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पहुँचाना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. साथ ही जनसुनवाई, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी. कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें ताकि जनपद के सर्वांगीण विकास में तेजी लाई जा सके.
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी पूजा साहू सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल
You may also like

क्लास से निकलते ही फिसलकर तीसरी मंजिल से गिरा छात्र

Rajasthan: जोधपुर में एटीएस और आईबी की कार्रवाई, 3 मौलवी किए गए अरेस्ट, आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका

Health: सावधान! क्या आपको सोते समय बहुत पसीना आता है? ना करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

बेटे सिकंदर पर अनुपम खेर और किरण खेर ने लुटाया प्यार, जन्मदिन पर दी दिल खोलकर बधाई

आखिरˈ क्यों शादी के बाद महिलाएं पहनती हैं बिछिया? जानें इसके पीछे की वजह﹒





