जयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने “ऑपरेशन भू-देव” के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर रामअवतार मीणा के लॉकर से 560 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 72 लाख रुपये आंकी गई है.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण संख्या 270/2025 के तहत की गई. इस मामले में एसीबी जयपुर नगर-प्रथम इकाई ने रामअवतार मीणा और अन्य के विरुद्ध जांच के दौरान विभिन्न ठिकानों पर तलाशी ली थी. तलाशी के दौरान मिले एक लॉकर की चाबी के आधार पर आगे की कार्रवाई की गई.
आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को Indian स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा, इंदिरा गांधी नगर, जयपुर में लॉकर खोला गया, जिसमें 560 ग्राम सोना मिला. एसीबी द्वारा बुलाए गए मूल्यांकनकर्ता ने इसकी कीमत लगभग 72 लाख रुपये निर्धारित की है.
ब्यूरो ने बताया कि मीणा के निर्माणाधीन मकान की भी वैल्यूएशन प्रक्रिया जारी है और संभावना है कि जांच में अधिक संपत्ति का खुलासा हो सकता है. एसीबी की यह कार्रवाई राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे अभियान “ऑपरेशन भू-देव” के तहत की गई है.
You may also like
बिहार में बनेगी डबल इंजन की सरकार: गोपाल शेट्टी
चतरा में नक्सली संगठन के दो एरिया कमांडर ने पुलिस के सामने डाले हथियार
10 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर मोईन उर्फ डुर्री दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार
20-25 दिनों में लिवर को डिटॉक्स कर देंगी ये 4` चीजें, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने Fatty Liver के लिए बताया रामबाण
पूरी तरह फिट होने के बावजूद मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किया गया? अजीत अगरकर का बड़ा बयान आया सामने