जोधपुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के एक व्यक्ति को फर्जी वाटसअप ग्रुप में शामिल कर उससे 1.29 करोड़ की ठगी कर ली गई। शातिरों ने शेयर बाजार में इंवेस्ट के नाम पर उसे ठगी का शिकार बनाया। पीडि़त ने अब देवनगर थाने में रिपोर्ट दी है।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि नरपत नगर पाल रोड निवासी पंकज मूंदडा पुत्र स्व.बालकृष्ण मंूदड़ा ठगी के शिकार हुए है। 25 जुलाई को एंजल वन कंपनी आहेर उसके सीईओ अंबरीश वेगे तथा वैनगाई गु्रप से एक नकली (क्लोन) आईडी बनाकर शेयर मार्केट मे निवेश करने के लिए प्रलोभन दिया। उन्होंने व्हाटसएप के माध्यम से संपर्क किया और ऊंचे मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया। इस पर पहली बार में 10 हजार रूपए निवेश किए। फिर 08 अगस्त को 17 हजार 340 रुपए 12 को 5 हजार , 16 को 2 लाख 19 को 4 लाख रूपए निवेश किया। इसके पश्चात 20 अगस्त को 2.5 लाख रुपये का विड्राल दिया जिनसे मुझे उन पर विश्वास कायम हुआ।
तत्पश्चात 25 अगस्त को 12.50 लाख रुपये और मेरी पत्नी के खाते से 70 हाजर रुपए का निवेश और हुआ 26 को पत्नी के अन्य खाते से 50 हजार, 29 को 70 हजार 30 को 02 लाख रुपए का निवेश किया गया। बाद में 1 सितंबर को 11 लाख 33 हाजर का निवेश जबरदस्ती करवाया गया। उसके पश्चात 02 सितंबर को पत्री के खाते से 50 हजार निवेश, 03 सितंबर पेनल्टी का डर दिखाकर 95 लाख का निवेश कराया गया। इस तरह बाद में रूपए मांगे जाने पर 1.5 करोड़ और निवेश कराने को कहा गया। बाद में पता लगाया तो मालूम हुआ कि यह कंपनी फर्जी तरीके से लोगों को जोड़ कर फ्रॉड कर रही है। इस तरह बदमाशों ने पीडि़त पंकज मूंदड़ा से 1,29,55,340 रुपये की धोखाधड़ी कर ली।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
भोपाल में चलते ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
5 सालों तक मेरे साथ मैं` उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.
Akanksha Puri Sexy Video: एक्ट्रेस की सेक्सी वीडियो देख फैंस बोले- उफ़ क्या जवानी है यार
घर के बीचों-बीच` रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार
इस देश में` किताबें पढने से कम हो जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम