रियो डी जेनेरियो (ब्राजील), 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . ब्राजील के प्रमुख शहर रियो डी जेनेरियो में मंगलवार को आपराधिक समूह कमांडो वर्मेलो ड्रग कार्टेल के खिलाफ शुरू किए गए अब तक के सबसे बड़े सैन्य और पुलिस अभियान में कम से कम 64 लोग मारे गए. इनमें से 60 अपराधी और चार पुलिस अधिकारी बताए गए हैं. भीषण संघर्ष के बाद गिरोह के 81 खूंखार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
ब्राजील से छपने वाले फोल्हा डी एस.पाउलो अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सेना और पुलिस 69 गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए मंगलवार को रियो डी जेनेरियो के उत्तरी क्षेत्र के अलेमाओ और पेन्हा में घुसी. यहां कमांडो वर्मेलो कार्टेल का आधिपत्य है. अभियान के दौरान संघर्ष की आशंका के मद्देनजर सेना और पुलिस ने सारे इलाके को घेर लिया. यह अभियान लगभग 2500 पुलिस और सैन्य अधिकारियों के निगरानी में शुरू किया गया. सभी रास्तों को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया. अपराधियों के गोलीबारी शुरू करने पर ड्रोन से बम गिराए गए.
गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो के अनुसार, इस अभियान में कम से कम 60 संदिग्ध और चार पुलिस अधिकारी मारे गए. इस दौरान 31 राइफलें भी ज़ब्त की गई. गिरफ्तार लोगों में आपराधिक समूह का एक सरगना भी है.
कास्त्रो ने कहा कि अपराधियों ने अधिकारियों और नागरिकों पर विस्फोटक गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. राज्य संघीय सरकार के समर्थन के बिना अकेले इन अपराधियों का सामना कर रहा है. गवर्नर ने उच्चतम न्यायालय के उस फैसले की आलोचना भी की, जो इस इलाके में पुलिस कार्रवाई को प्रतिबंधित करता है. उन्होंने कहा कि इस फैसले ने मादक पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा दिया है.
रियो डी जेनेरियो के लोक अभियोजक कार्यालय के अनुसार, इस इलाके में आपराधिक समूह की मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता. कमांडो वर्मेलो पर डोका के नाम से जाने जाने वाले नेता एडगर अल्वेस डी एंड्रेड और पेड्रो बाला के नाम से जाने जाने वाले पेड्रो पाउलो गुएडेस का नियंत्रण. इसके 67 सदस्य सर्वाधिक खूंखार हैं. इस अभियान के समय सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर दिया गया.
द रियो टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कमांडो वर्मेलो ड्रग कार्टेल के खिलाफ शुरू किए गए इस अभियान के दौरान रियो डी जेनेरियो के उत्तर दिशा की पहाड़ियों की गुफाओं में छुपे अपराधियों को भी पकड़ा गया है. इस अभियान को ‘ओपेराकाओ कॉन्टेनकाओ’ नाम दिया गया. अलेमाओ और पेन्हा में 1,00,000 से ज्यादा लोग रहते हैं. यहां की दरिद्र बस्तियों में अपराधियों का राज चलता है. इस अभियान की अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से निगरानी की. इलाके को घेरने बख्तरबंद गाड़ियों का प्रयोग किया गया.
गवर्नर क्लाउडियो कास्त्रो ने कहा है कि अपराधियों के प्रतिशोध लेने की आशंका के मद्देनजर सेना की कई बटालियनों को तैनात किया गया है. ब्राजील में कमांडो वर्मेलो ने अपनी जड़ें तानाशाही शासन के तहत 1970 के दशक में मजबूत की.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

भूमि शेट्टी कौन है, 'महाकाली' के रूप में देख मच गई हलचल, फिल्म में अक्षय खन्ना बने हैं असुरगुरु शुक्राचार्य

IND W vs AUS W Toss Winner: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव

Womens World Cup 2025: टीम इंडिया सेमीफाइनल में टॉस हारी, ऑस्ट्रेलिया पहले करेगी बल्लेबाजी

बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने पर हाईकोर्ट की झारखंड सरकार को फटकार, पूछा-बिना लाइसेंस के कैसे चल रहे ब्लड बैंक?

Bihar Elections 2025: पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना, कहा- छठी मइया का अपमान नहीं सहेगा बिहार





