भोपाल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी निजी स्वास्थ्य संस्थाओं का समय समय पर निरीक्षण करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मिसरोद स्थित नोबल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया. अस्पताल में Madhya Pradesh उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 एवं अधिनियम 1997 (यथा संशोधित ) 2021 के तहत रिकॉर्ड, मानव संसाधन, मरीजों को दी जा रही सेवाओं की जांच की गई. औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940,1945, औषधि और प्रसाधन सामग्री नियम, 2006, खाद्य और सुरक्षा मानक अधिनियम 2011 के तहत दवाओं और मरीजों एवं परिजनों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा गया.
शुक्रवार को चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, औषधि निरीक्षक, फूड इंस्पेक्टर के संयुक्त दल द्वारा अस्पताल की विभिन्न सेवाओं के साथ साथ अस्पताल के मेडिकल स्टोर, कैंटीन, स्टोर की जांच की गई. निरीक्षण में एन ए बी एच रजिस्ट्रेशन, अस्पताल रजिस्ट्रेशन, फायर सेफ्टी से बचाव के उपाय, पानी की गुणवत्ता, मरीजों की सुरक्षा, बायो मेडिकल वेस्ट, आयुष्मान पैकेज, स्पेशलिस्ट डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, पीसीपीएनडीटी रजिस्ट्रेशन इत्यादि को देखा गया. निरीक्षण में फूड इंस्पेक्टर द्वारा प्रोटीन पाउडर एवं लैक्टोजेन के सैंपल लिए गए.
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर में शेड्यूल h1 रजिस्टर पूर्ण रूप से संधारित नहीं पाया गया. साथ ही बिलों पर भी डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पतालों के निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
कृषि और ग्रामीण श्रमिकों को महंगाई से मिली राहत, सितंबर में मुद्रास्फीति दर घटकर -0.07 और 0.31 रह गई
Automobile Tips- Skoda Octavia का स्पोर्टी लुक में होगी लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
Afternoon Sleep: क्या दिन में झपकी लेना शरीर के लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
बिहार विधानसभा चुनाव: आप ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, 28 प्रत्याशियों के नाम शामिल
Health Tips- क्या गर्दन दर्द ने कर रखा हैं परेशान, ऐसे पाएं राहत