New Delhi, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े में आज दिल्ली सचिवालय से स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिली है.“ Chief Minister ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में टीबी की आधुनिक जांच के लिए 40 ट्रूनेट मशीनें, 10 पैथोडिटेक्ट मशीनें और 27 हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीनें उपलब्ध कराई. अंगदान के लिए डिजिटल पोर्टल और नेहरू बाल चिकित्सालय में नया जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) शुरू किया गया.
Chief Minister ने बताया कि इसके साथ ही 11 नई कैट्स एंबुलेंसें भी जनता की सेवा में समर्पित की गईं. ये सभी पहलें दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करेंगी और हर नागरिक को बेहतर-आधुनिक इलाज का भरोसा देंगी. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने नर्सों की स्थायी नियुक्ति, सैकड़ों आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना, अत्याधुनिक जांच मशीनों की व्यवस्था और बड़े स्तर पर स्क्रीनिंग अभियान के माध्यम से पहली बार स्वास्थ्य सेवाओं को जन–जन तक पहुंचाया है.”
Chief Minister ने कहा, “सेवा पखवाड़ा दिल्लीवासियों के लिए हर दिन नई सौगातें लेकर आ रहा है. आज दिल्ली सचिवालय से शुरू हुई ये स्वास्थ्य सुविधाएं इलाज को और सरल व सुलभ बनाएंगी और हर नागरिक के जीवन में सुरक्षा और विश्वास का नया संबल जोड़ेंगी. कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
Ahaan Panday का नया प्रोजेक्ट: Ali Abbas Zafar के साथ रोमांचक फिल्म
हारिस रऊफ पर भड़के वसीम अकरम, भारत के खिलाफ 'रन मशीन गेंदबाज' बताया
जनधन अकाउंट बंद होने का खतरा! 30 सितंबर तक री-केवाईसी न कराई तो क्या होगा? अभी सिर्फ 1 दिन बचा, जानिए पूरी डिटेल
सप्तमी की रात कोलकाता में उमड़ा जनसैलाब, पंडालों में घंटों लगी रहीं कतारें
Dussehra 2025 : जीवन में सफलता पाने के लिए जाप करें श्री राम के 108 नाम