New Delhi, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपPresident सीपी राधाकृष्णन आज एक दिवसीय दौरे पर Bihar जाएंगे. वे Bihar के सारण जिले में स्थित भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी बाबू) के पैतृक गांव सिताब दियारा में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
उपPresident सचिवालय के गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, राधाकृष्णन सिताब दियारा में लोकनायक के पैतृक आवास पर जाकर उन्हें नमन करेंगे. साथ ही जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे. वे सिताब दियारा में स्थित प्रभावती पुस्तकालय का भी दौरा करेंगे. यह पुस्तकालय लोकनायक की पत्नी प्रभावती देवी की स्मृति में स्थापित किया गया है.
सिताब दियारा देश का महत्वपूर्ण ऐतिहासिक गांव है. सिताब दियारा Bihar के सारण और Uttar Pradesh के बलिया जिले की सीमा पर घाघरा और गंगा नदी के संगम के पास है. सिताब दियारा को संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान के रूप में विशेष दर्जा प्राप्त है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
मूलांक 1 के लोगों के लिए ये 4 रंग के कपड़े लकी, धारण करते ही सूर्य जैसी चमकेगी किस्मत और बरसेगा धन!
Crime: मंदिर में भगवान के सामने साष्टांग दंडवत कर रही थी नाबलिग, पीछे से आकर 70 साल के पुजारी ने दबोचा, फिर करने लगा..
पार्टनर से हर लड़की छुपाती है ये 5 राज! जानिए वजह जो बदल सकती है आपके रिश्ते की समझ
खाने के बाद करें ये तीन योगासन, नींद और पाचन दोनों में होगा सुधार
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी टेस्ट पारी में कप्तान शुभमन गिल का अर्धशतक