मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र आरपी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ पुलिस लाइन्स मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग से संबंधित व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।
एडीजी ने बैरक, मेस, कंप्यूटर कक्ष, मनोरंजन कक्ष और क्लासरूम का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही आईटीसी (इनडोर ट्रेनिंग कोर्स) की प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन और उपस्थिति की गहन जांच की। उन्होंने प्रशिक्षण में गुणवत्ता, समयबद्धता और व्यवहारिक कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फील्ड प्रैक्टिकल को और अधिक प्रभावी एवं वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप बनाया जाए ताकि प्रशिक्षु आरक्षी भविष्य में पुलिस सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। इस दौरान ओपी सिंह पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, नितेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शिखा भारती क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन्स, विवेक जावला क्षेत्राधिकारी नगर, अमर बहादुर क्षेत्राधिकारी सदर, मन मोहन प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
आरक्षियों व प्रशिक्षकों संग गोष्ठी
निरीक्षण के बाद माँ विंध्यवासिनी सभागार कक्ष में रिक्रूट आरक्षियों और प्रशिक्षकों के साथ गोष्ठी हुई। एडीजी ने आरक्षियों को अनुशासन, निष्ठा, टीमवर्क और सेवा भावना को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी निरंतर सीखने और खुद को बेहतर बनाने की आदत डालें।
प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण पद्धति में नवाचार और व्यवहारिक अभ्यास बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही जनपद स्तर पर की गई प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना भी की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
महिला को नहीं था पता कि वह है 9 महीने की प्रेग्नेंट, फुटबॉल मैच देखते हुए अचानक हुई प्रसव पीड़ा तो टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म
दिल्ली में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए CM रेखा गुप्ता ने की मुआवजे की घोषणा
Gold की कीमतों में भारी उछाल: 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड के नए रेट्स देख लीजिए!
दिल्लीः मदद को लेकर BJP ने AAP को घेरा... बाढ़ प्रभावितों तक राहत सरकार पहुंचाए, बोले- अरविंद केजरीवाल
AFG vs HK Highlights: अजमत ने एशिया कप के पहले ही मैच में दिखाई हिम्मत, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक डाला अर्धशतक, देखें वीडियो