रामबन, 21 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण रविवार को रामबन में बाढ़ आ गई और तबाही मच गई जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद होकर रह गया है. स्थानीय लोगों को पैदल ही अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ रही है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के चलने की कोई संभावना नहीं है. एक भावी दूल्हा जो आज शादी करने का वादा निभाना चाहता है ने अपने परिवार के साथ विवाह स्थल तक पैदल ही यात्रा करने का फैसला किया है.
राष्ट्रीय राजमार्ग से वाहनों के गुजरने में असमर्थ होने के कारण उसने कहा कि उसे पैदल ही लगभग सात किलोमीटर की यात्रा करनी होगी जिसमें चार घंटे से अधिक का समय लगेगा. दूल्हे हशखोर अहमद ने कहा कि मेरी शादी हो रही है और हम नील गगन के लिए जा रहे हैं, कल हुई बारिश के कारण स्थिति ऐसी हो गई है इसलिए अब हमें पैदल ही जाना होगा. हम सुबह 6 बजे अपने घरों से निकले हमने अपनी कारें पास में ही रखीं और अब हम 7-8 किलोमीटर से अधिक पैदल चलेंगे और फिर हम कारों की तलाश करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर पत्नी को घर लाने तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो उन्हें भी अपनी पत्नी को पैदल ही ले जाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि भगवान ने जो चाहा वह हो गया, अब अगर पत्नी को लाने तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो भी हमें पूरा रास्ता पैदल ही तय करना पड़ेगा. दूल्हे ने सरकार से जल्द से जल्द सड़क को साफ करने का आग्रह किया.
/ सुमन लता
You may also like
रियल एस्टेट के खिलाड़ी बने अक्षय कुमार... 2 अपार्टमेंट से कमाया था बंपर रिटर्न, अब किसे बेचा करोड़ों में ऑफिस?
बिहार में शुरू होने वाली 'नमो भारत ट्रेन' का फर्स्ट लुक, सबसे कम समय में पहुंचेगी पटना से मधुबनी
जालाैन : चाची की हत्या में फरार भतीजा छोटू गिरफ्तार
कांग्रेस ने बढ़ते अपराध व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीएम हाउस का किया घेराव
डॉ. फारूक का युवाओं से खेल और शिक्षा को अपनाने तथा नशीली दवाओं के बढ़ते खतरे से दूर रहने का आग्रह