Prayagraj, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित फाफामऊ थाने की पुलिस टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में फरार दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में थरवई थाना क्षेत्र के कछियाना बनर्जी बंगला निवासी अमरजीत मौर्या पुत्र सुरेश चन्द्र मौर्या और सोरांव थाना क्षेत्र के अब्दाल पुर खास गांव निवासी संदीप पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी है. पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त कार बरामद किया है.
उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर की रात फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी शिवसेवक साहू को जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मारकर कार सवार बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस ने इस संबंध में परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मलाक हरहर कछार के पास से निर्माणाधीन पुल के पास से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद किया और अमरजीत मौर्य एवं संदीप पासी को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Delhi AQI: इस सीजन अब तक कंट्रोल में रहा प्रदूषण, आगे बिगड़ सकते हैं हालात, इन बातों का जरूर रखे ध्यान
FasTag Tips- NHAI ने एनुअल FASTag पर दिवाली पर दी भारी छूट, जानिए पूरी डिटेल्स
दिवाली बाद दुनिया में सस्ता और भारत में महंगा हो गया सोना, जान लीजिए आज की कीमत
कर्मचारियों को PF-ESIC न देना पड़े, फैक्ट्रियों को बना दिया दुकान, नोएडा अथॉरिटी ने 210 संचालकों को भेजा नोटिस
Debit Card Update- क्या आप डेबिट कार्ड EMI का नुकसान जानते हैं, आइए पता करें