नालंदा,बिहारशरीफ 9 मई . नालंदा के ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले ग्रामीणों के बीच बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला सशक्तिकरण की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और उनके इलाके के सर्वांगीण विकास हेतु उनकी आकांक्षाओं के अदान प्रदान हेतु चलाये जा रहे एक महत्वाकांक्षी अभियान ‘महिला संवाद’ के क्रम में आज शुक्रवार को नूरसराय के चंडासी में लगभग 250 से ज़्यादा ग्रामीण महिलाओं ने हिस्सा लिया. चलित वीडियो वाहन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों, महिला उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं एवं परियोजनाओं की जानकारी चलचित्र के रूप में लोगों को दिखायी गई.
इस अवसर पर मंत्री ने महिलाओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार द्वारा चलायी रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की और ग्रामीणों की आकांक्षाओं को सुना साथ ही सभी को इन योजनाओं से समुचित लाभ लेने की हिदायत दी. मंत्री ने बताया कि किस तरह आवास योजना, नल-जल योजना, पोशाक योजना, साइकिल योजना और तस्य योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे है और बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आए सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किये जाने एवं सरकार के स्तर पर गोजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सभी जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर 18 अप्रैल 2025 से आरम्भ है. जिलें में सभी 20 प्रखंडों में जीविका द्वारा गठित कुल 2214 ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जाना है. इसमें गांव की समस्त महिलाएं भाग लेंगी. इसके लिए जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर तैयारी कर ली गई है. निर्धारित तिथि के अनुसार प्रत्येक ग्राम संगठन पर महिला संबाद का आयोजन किया जाना है. महिला संवाद के दौरान वीडियो फिल्म दिखाई जा रही है एवं वहां विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श करते हुए उनसे मंतव्य भी प्राप्त किये जाएंगे.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
नए युग में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के बारे में संयुक्त वक्तव्य
धन्यवाद वीर सैनिकों… अदा शर्मा से वरुण धवन तक, सेलेब्स ने की भारतीय सेना की प्रशंसा
एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें 25 मई तक की निलंबित
एयर डिफ़ेंस सिस्टम क्या होता है? भारत और पाकिस्तान के पास कौन से एयर डिफ़ेंस सिस्टम हैं?
India-Pakistan War : नापाक पाकिस्तान कह रहा है उसने हमला नहीं किया…; भारतीय सेना ने प्रत्यक्ष प्रमाण दिखाए