दुर्घटनाओं की स्थिति में बेसिक लाइफ सपोर्ट,सीपीआर तकनीक पर डायल 112 के स्टॉफ को दो दिवसीय प्रशिक्षण
सिवनी, 08 नवंबर(Udaipur Kiran) . पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार Superintendent of Police सुनील मेहता (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस नियंत्रण कक्ष सिवनी में Saturday को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपात स्थिति अथवा Road Accident में घायल व्यक्तियों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना था. निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे एवं उपनिरीक्षक अजीत पटेल के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण डायल 112 में तैनात पुलिस बल एवं पायलटों को दिया गया.
प्रशिक्षण में यह बताया गया कि 108 एम्बुलेंस सेवा अथवा चिकित्सालय तक पहुंचने से पूर्व ‘गोल्डन आवर’ में क्या करें और क्या न करें, किस प्रकार प्राथमिक उपचार किया जाए, तथा बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के तहत सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) तकनीक का सही तरीके से प्रयोग कैसे किया जाए.
कार्यक्रम में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी से डॉ. मोना भलावी, डॉ. तनु बंदवार, डॉ. पवन राहंगडाले, डॉ. शुभम राय, डॉ. मुस्कान गौतम, डॉ. मेघा सिंहा एवं डॉ. मुस्कान भारद्वाज ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया.
चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को घायल व्यक्तियों की जीवन सुरक्षा के लिए फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में जिम्मेदारियों, संवेदनशीलता, तत्परता तथा बुद्धिमत्ता से कार्य करने के तरीके बताए.
कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 100 पुलिसकर्मियों एवं पायलटों को प्रशिक्षित किया गया, जिन्हें आपात स्थिति में जीवनरक्षक प्राथमिक सहायता प्रदान करने का अभ्यास भी कराया गया.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

'पुल नहीं तो वोट नहीं', 77 साल लंबे इंतजार के बाद भी नहीं हुआ निर्माण, अब ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, जानें

इंसान की असली सीख उसी समय होती है, जब वह गलती करता है : सोनाक्षी सिन्हा

भेज दो चार जोड़ी ब्रांडेड जूते… व्यापारी से इस तरह रिश्वत ले रहे थे पुलिस अधिकारी, दो निलंबित; जांच के घेरे में आए 9 और पुलिसकर्मी

झारखंड पेडिकॉन संपन्न, डॉ सुनीता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

दक्षिणी छोटानागपुर पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में रांची की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन





