गोपेश्वर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हैदराबाद में रविवार को आयोजित मैराथन दौड़ चमोली जिले के देवाल ब्लाक के दूरस्थ गांव वाण की भागीरथी बिष्ट ने इस दौड़ को दो घंटा 51 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।
भागीरथी को गोल्ड मेडल के साथ तीन लाख रुपये की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है। 23 वर्षीय भागीरथी की इस उपलब्धि पर चमोली जिले समेत देवाल क्षेत्र में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।
भागीरथी बिष्ट के कोच हिमाचल के सिरमोर निवासी और अंतराष्ट्रीय मैराथन एथलीट सुनील शर्मा ने बताया कि भागीरथी बिष्ट ने 42 किलोमीटर दौड़ करीब दो घंटा 51 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त स्थान किया हैं। भागीरथी बिष्ट में बताया कि इससे पूर्व उसने ईरान में भी 42 किलोमीटर मैराथन में प्रतिभाग किया है। इसके अलावा देश के अगल अलग हिस्सों में उसने कई मैराथन दौड़ में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।
गौरतलब है कि चमोली जिले के अंतिम विकासखंड देवाल में वाण गांव से आने वाली भागीरथी को संघर्ष और संसाधनों के आभाव में यह दौड़ की शुरुआत की थी। भागीरथी अपने पांच भाई बहिनों में सबसे छोटी हैं। तीन वर्ष की छोटी आयु में भागीरथी के पिता की असमय मृत्यु हो गई थी। भागीरथी ने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने भाई बहिनों के साथ मिलकर घर का सारा काम करती हैं। भाईयो की अनुपस्थिति में अपने खेतों में हल भी खुद ही लगाती है। उसका सपना है कि एक दिन ओलिंपिक खेलों में जाकर में राष्ट्र के लिए मैराथन में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
जीरा और केले के इस अद्भुत मिश्रण से 10 गुना तेज़ी सेˈ पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे
"जिंदगी ने दूसरा मौका दिया है..." - कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी का छलका दर्द, बोलीं- "शबाना जी, विद्या और दीया का शुक्रिया"
2025: क्रिकेट का 'दिल तोड़ने वाला साल'... जब इन दिग्गजों के रिटायरमेंट की 'झूठी खबर' ने मचा दिया था हंगामा!
कर्मचारी ने पहले वेतन के बाद तुरंत इस्तीफा देकर मचाई हलचल
इन 3 फिल्मों से बना अल्लू अर्जुन का करियर नहीं तो आजˈ होती भिखारियों से भी बुरी हालत