Next Story
Newszop

श्रीमद्भागवत कथा से कलयुग का प्रभाव होगा दूर : मां चैतन्य मीरा

Send Push

रांची, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, रांची शाखा की ओर से अग्रसेन भवन में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन सोमवार को बड़ी ही उत्साह और श्रद्धा भक्ति भाव से कथा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कथा वाचक मां चैतन्य मीरा ने राजा परीक्षित की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कैसे एक ऋषि के श्राप और कलयुग के प्रभाव से राजा परीक्षित की बुद्धि भ्रमित हो गई थी।

आज के समय में व्यक्तियों के बीच बढ़ते आपसी भेदभाव, गृह क्लेश और मानसिक तनाव सब कलयुग का ही प्रभाव हैं। ऐसे में केवल प्रभु का नाम और श्रीमद्भागवत कथा ही हमें इन प्रभावों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य प्रभु के प्रति प्रेम और आस्था रखते हुए भक्ति मार्ग से जुड़ता हैं। उसके जीवन का कल्याण होना तय है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा से कलयुग का प्रभाव दूर होगा।

उन्होंने बताया कि नासिक आश्रम में और ऑनलाइन माध्यम से जिस तरह लगाातार ध्यान एवं योग शिविर आयोजित किया जाता है। अब इसे अन्य स्थानों पर भी आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों से मन की पीड़ा दूर करने, शरीर को स्वस्थ रखने और आज की युवा पीढ़ी में अनिद्रा, चिड़चिड़ापन तथा अवसाद जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद मिलेगी।

दूसरे दिन महिला मंडल की बहनों ने सेवा कार्य के तहत सुकुरहुटु गौशाला में जाकर गौ सेवा की। इस दौरान कल्पतरु और फलदार पौधे लगाए गए तथा गायों को रोटी, गुड़ और हरी सब्जियां खिलाई गईं। गुरु मां ने गौ सेवा का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण गोविंद बनकर गायों के बीच रहें इसलिए गौ माता की सेवा से भगवान की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि गोमूत्र से 140 प्रकार की बीमारियां ठीक होती हैं, और हमें गाय का दूध, दही और घी का ही उपयोग करना चाहिए।

मौके पर समिति के सदस्यों द्वारा आरती की गई। और प्रसाद का वितरण हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में रूपा अग्रवाल, अनसूया नेवटिया, अलका सरावगी, मधु सराफ, उर्मिला पड़िया, नैना मोर, प्रीती बंका, मंजू केडिया, बीना मोदी, रीना सुरेखा, बीना बूबना, प्रीती पोद्दार, शोभा हेतमसरिया, मीरा टिंबरेवाल, करुणा अग्रवाल, सीमा टोटिया, प्रीती अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रेनू राजगढ़िया, पूनम टेकरीवाल, रेखा अग्रवाल, छाया अग्रवाल, सीमा पोद्दार, सुनैना लॉयलका, प्रीति फोगला, रीता केडिया, शशि डागा, सरिता मोदी, प्रीति केडिया, बबीता नर्सरिया, जय बिजावत, सुषमा पोद्दार, मंजू गाड़ोदिया सहित अनेक बहनों की विशेष भागीदारी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now