कटिहार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Bihar के पूर्व उपChief Minister और राजद नेता तेजस्वी यादव sunday को कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा अंतर्गत आजामनगर में आयोजित जनसभा में भाजपा और जदयू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पलटी मारकर भाजपा में चले गए हैं और भाजपा को Bihar में जगह देने का काम किया है.
तेजस्वी यादव ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है और Bihar में उनकी सरकार बनने पर इसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों को परेशान करने के लिए इस तरह के बिल लेकर आ रही है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर नकलची होने का आरोप लगाया और कहा कि वे हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पेंशन बढ़ाने की बात कही तो नितीश कुमार ने हड़बड़ी में पेंशन राशि बढ़ाकर 11 सौ रूपये कर दी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भले ही मेरी उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है. जो कहा वो किया, जो कह रहे हैं वो करेंगे. आप तय कीजिए परिवार में सरकारी नौकरी चाहिए या केवल 10 हजार रूपये चाहिए.
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल दंगा-फसाद करवाते हैं और हिंदू-मुस्लिमों को लड़वाते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है और हमें ऐसी सरकार बनानी है जिसमें सभी जाति-धर्म के लोगों को सम्मान हो. वी आई पी प्रमुख मुकेश साहनी, प्राणपुर से राजद प्रत्याशी इशरत प्रवीण सहित मंच पर कई महागठबंधन के नेता मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like

टोपी, दाढ़ी, बुर्के में दिखती है दहशतगर्दी! संगीत सोम के बयान पर भड़के संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा` रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी

आकार पटेल / वह तीन वजहें जिनके दम पर न्यूयॉर्क मेयर पद की दहलीज पर पहुंचे हैं जोहरान ममदानी

ASEAN Summit में भारत की जय जयकार, चीन के सबसे बड़े दुश्मन ने जमकर की तारीफ, जानें क्या कहा

Weekend Ka Vaar LIVE: 2 कंटेस्टेंट्स का एविक्शन एक साथ, अपने चुलबुल पांडे का हाल पूछने आईं रज्जो सोनाक्षी सिन्हा




