हरिद्वार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रावण मास की समाप्ति के पश्चात बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन से हुआ। इस दाैरान महंत रविंद्र पुरी महाराज ने धार्मिक आयोजनों से समाज में अध्यात्म और संस्कृति की चेतना जागृत होती है।
इस माैके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने विश्व व देश-प्रदेश के लोक कल्याण के िलए यज्ञ में आहुति डालते हुए भगवान शिव का दुग्धाभिषेक कर विशेष प्रार्थना की।
महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि बिल्वकेश्वर महादेव का यह पावन स्थल शिवभक्ति का केंद्र है। ऐसे आयोजनों से समाज में अध्यात्म और संस्कृति की चेतना जागृत होती है। उन्हाेंने समाज के समग्र उत्थान और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।
महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि भक्ति के इस पवित्र पर्व से आंतरिक शुद्धि होती है। बिल्वपत्र से भगवान शिव की आराधना करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
महंत राज गिरि ने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे आयोजनों से न केवल धार्मिक भावना सुदृढ़ होती है, बल्कि समाज को एकजुट करने का संदेश भी मिलता है। बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक दिगंबर सतीश वन ने सभी अतिथियों रुद्राक्ष की माला और प्रसाद देकर दिया आशीर्वाद।
इस आयोजन में मेयर किरण जैसल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, गंगासभा अध्यक्ष नितिन गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, पार्षद सपना शर्मा, दीपक शर्मा, ट्रस्टी अनिल शर्मा, समाजसेवी रमणीय सिंह, मनोज मंत्री, डॉ. विशाल गर्ग, विकास तिवारी, लव शर्मा, विनीत जौली आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
'LIC में 2.5-3% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार' की ख़बरों से शेयरों में 3% की गिरावट, जानें क्या है सरकार का डिसइनवेस्टमेंट प्लान,
बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप ड्रॉ : पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त शी यू की को चुनौती देंगे लक्ष्य सेन
नोएडा: पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता का ऐलान, कन्हैया लाल के परिवार को देंगे फिल्म के कलेक्शन का 25 प्रतिशत
मानवीय योजना से सुलझे आवारा कुत्तों का संकट, जलवायु है बड़ी लड़ाई : आचार्य प्रशांत