Next Story
Newszop

तीन हजार तक मतदाताओं वाली पंचायत में एक व उससे अधिक में लगाए गये हैं दो बीएलओ : जिलाधिकारी

Send Push

कानपुर , 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत पुनरीक्षण 19 अगस्त से शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान 29 सितंबर तक चलेगा। इस अवधि में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधित करने और विलोपित करने का कार्य करेंगे। नए मकानों अथवा अब तक छूटे हुए मकानों के पात्र मतदाताओं के नाम भी दर्ज किए जाएंगे। यह जानकारी शनिवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जो नागरिक ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में सामान्य रूप से निवास कर रहे हों और एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हों, वे मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के पात्र होंगे। वहीं, जो व्यक्ति भारत के नागरिक नहीं हैं, न्यायालय द्वारा विकृत चित्त घोषित किए गए हैं या निर्वाचन संबंधी अपराधों के कारण मताधिकार से वंचित हैं, वे नाम दर्ज कराने के अधिकारी नहीं होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य के लिए जनपद की 590 ग्राम पंचायतों में 869 बीएलओ और 90 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। तीन हजार तक मतदाताओं वाली पंचायत में एक बीएलओ और उससे अधिक मतदाताओं वाली पंचायत में दो बीएलओ लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत मतदाता सूची, विधानसभा की मतदाता सूची से भिन्न होती है। इसलिए सभी मतदाता बीएलओ से संपर्क कर अपने नाम की जांच कर लें और नाम न होने की स्थिति में जुड़वा लें।

डीएम ने कहा कि त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की नींव है। प्रत्येक पात्र नागरिक अपने और परिवार के सदस्यों के नाम अवश्य जांच लें। यदि नाम दर्ज न हो या संशोधन/विलोपन आवश्यक हो तो तुरंत संबंधित बीएलओ को सूचना दें। उन्होंने यह भी बताया कि यदि 26 अगस्त तक किसी पंचायत में बीएलओ न पहुंचे या कोई शिकायत हो तो जिला निर्वाचन कार्यालय, खंड विकास अधिकारी अथवा संबंधित अधिकारियों से सीधे संपर्क किया जा सकता है।

2021 के पंचायत चुनाव में थे 12.53 लाख मतदाता

जिलाधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में जिले के दस ब्लॉकों की 590 ग्राम पंचायतों में कुल 12,53,056 मतदाता थे। इनमें सरसौल की 62 ग्राम पंचायतों में 1,48,069, बिधनू की 59 पंचायतों में 1,45,041, शिवराजपुर की 64 पंचायतों में 99,148, पतारा की 50 पंचायतों में 1,13,403, कल्याणपुर की 49 पंचायतों में 1,40,663, चौबेपुर की 58 पंचायतों में 1,12,489, बिल्हौर की 68 पंचायतों में 1,36,778, घाटमपुर की 78 पंचायतों में 1,68,297, ककवन की 25 पंचायतों में 50,502 और भीतरगांव की 77 पंचायतों में 1,38,666 मतदाता शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now