जम्मू, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ कई बैठकें कीं, जिन्होंने उनसे मुलाकात कर अपनी चिंताओं से अवगत कराया और समाधान के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किए.
बातचीत के दौरान मंत्री ने उमर अब्दुल्ला सरकार की जन शिकायतों के त्वरित समाधान और जम्मू-कश्मीर में विकासात्मक एवं कल्याणकारी पहलों को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई. गुज्जर एवं बकरवाल स्नातकोत्तर बालक छात्रावास के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की और कौशल विकास, अनुभव भ्रमण, और छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षण के अवसरों पर केंद्रित एक विस्तृत माँग पत्र प्रस्तुत किया. राणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि विभाग के अंतर्गत आने वाले छात्रावासों में बेहतर शैक्षणिक संसाधन और सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएँगे.
बाद में मौसमी शैक्षिक स्वयंसेवकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मंत्री से मुलाकात की और अपनी सेवा अवधि बढ़ाने की माँग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. एसईवी ने जम्मू-कश्मीर में फैले प्रवासी और खानाबदोश समुदायों के लिए शैक्षिक सेवाओं में निरंतरता के महत्व पर जोर दिया.
उन्होंने मंत्री को बताया कि मौसमी केंद्रों में नामांकित प्रवासी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में एसईवी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रवास के दौरान उनकी पढ़ाई बाधित न हो. मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी और प्रवासी समुदायों के बच्चों के लिए शैक्षिक अंतराल को पाटने और समावेशी शिक्षण अवसर सुनिश्चित करने में एसईवी की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like

7 नवंबर 2025 कुंभ राशिफल : मेहनत भरा रहेगा दिन, बढ़ेगा सम्मान

7 नवंबर 2025 मकर राशिफल : रोजगार की समस्याओं का मिलेगा समाधान

7 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, लव लाइफ में भी स्थिरता रहेगा

7 नवंबर 2025 धनु राशिफल : पिता की सलाह से भविष्य में होगा लाभ, मन रहेगा प्रसन्न

1 गलती छीन लेगी 1 साल का Free ChatGPT GO सब्सक्रिप्शन, Reddit यूजर ने किया सावधान





