रायपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक और सहप्रभारी मुकेश अहलावत आज बुधवार से छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ. पाठक जोनवार संगठनात्मक बैठक लेंगे और भाजपा ने चुनाव के दौरान किए वादों की समीक्षा करेंगे।
आप महासचिव सूरज उपाध्याय ने बताया कि आप नेता आज बुधवार को रायपुर आएंगे, 11 सितंबर को बिलासपुर, जांजगीर लोकसभा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। यह बैठक अकलतरा में प्रस्तावित की गई है। इसके बाद 12 सितंबर को दुर्ग व राजनांदगांव लोकसभा की बैठक लेंगे, 13 सितंबर को रायपुर, महासमुंद लोकसभा की बैठक लेंगे। आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि प्रदेश प्रभारी डॉ. पाठक और सहप्रभारी अहलावत का दोपहर 2 बजे राजधानी के माना विमानतल पर स्वागत किया जाएगा।इस दौरान आप नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
————–
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
पहला प्यार भूल गए? इस राशि के लिए हैरान करने वाली खुशखबरी, लौट आएगा वो!
Earthquake In Kamchatka: रूस के कामचटका में फिर जोरदार भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 7.1 की मापी गई तीव्रता
Smoking से खराब होते` Lungs को नेचुरली डिटॉक्स कर देगी ये ड्रिंक, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम
शहद के साथ इन 5 चीजों का सेवन पड़ सकता है भारी, आयुर्वेद और साइंस दोनों ने दी चेतावनी
झालावाड़ हादसे में भजनलाल सरकार का बड़ा कदम, 13 लाख की आर्थिक मदद के साथ संविदा पर दी नौकरी