रांची,18 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांके थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर के रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी अर्क राज के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 35 लाख रुपये की संपत्ति को चोरी कर ली है। इस संबंध में स्वास्थ्यकर्मी अर्क राज ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अर्क राज ने बताया कि वह रोजाना सुबह आठ बजे काम पर चले जाते हैं और दोपहर तीन से चार बजे घर लौटते हैं। लेकिन सोमवार की सुबह वे घर का दरवाजा बंद कर दांत में दर्द होने की वजह से डॉक्टर को दिखाने के बाद दोपहर में घर लौटे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर जाने पर देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ है। अलमारी में रखा सोने के जेवरात सहित अन्य सामान नहीं है। दिनदहाड़े उनके घर से लगभग 35 लाख के जेवरात नकद सहित अन्य सामान की चोरी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कांके थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है और चोरों के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Mumbai: कुशीनगर एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला बच्चे का शव, अपहरण के बाद हत्या की आशंका;
राजस्थान में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा तीर्थ यात्रा का मौका; 25 अगस्त से लॉटरी प्रक्रिया शुरू
Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी XI, श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान
TECNO Spark Slim कब होगा लॉन्च? लीक रिपोर्ट्स में सामने आए हैरान करने वाले फीचर्स
गर्मी में स्टाइलिश और आरामदायक: स्लीवलेस कुर्तियों का महत्व