लखनऊ, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में sunday देर रात कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने Monday को बताया कि बीती रात sunday को सूचना मिली गंगानगर अमौसी के पास स्थित बिग बॉस्केट के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि चालक गाड़ी के अन्दर घायलावस्था में पड़ा है, जिसे तत्काल एबुंलेस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की पहचान सरोजनी नगर के अनौरा निवासी अभिनव (24) के रूप में हुई है. प्रथमदृष्टया जानकारी में पता चला है कि मृतक (यूपी ईसी 2220) कार से हाइवे की ओर से अनौरा की तरफ जा रहा था, तभी अचानक से मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में कार चला रहे युवक अभिनव की मौत हो गई.
——————–
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like

ऑपरेशन सद्भावना : राजौरी-पुंछ के युवा 'एकता यात्रा' से जानेंगे देश की संस्कृति और गौरव

यूपीएससी परीक्षा का सारा स्टडी मैटेरिय डिजिटल मौजूद है, गांव पहुंचे आईएएस आदर्श पांडेय ने युवाओं से कही बात

इन लोगों को मिली तुरंत दिल्ली छोड़ देंने की सलाह', जानिए क्या है वजह

अभी अभीः नेपाल में टूटा हिमालय का बर्फ पहाड़, भारी संख्या में लोग लापता-मचा हाहाकार!

शादीˈ के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते﹒




